India Women vs England Women 3rd ODI Highlights: कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) के शानदार शतक और क्रांति गौड़ (Kranti Goud) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने मंगलवार (22 जुलाई) को चेस्टर ले स्ट्रीट के रिवरसाइड ग्राउंड में खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे में इंग्लैंड को 13 रन से हरा दिया। इसके साथ ही भारतीय टीम ने 2-1 से सीरीज जीतकर इतिहाल रच दिया। इससे पहले भारत ने इंग्लैंड को टी-20 सीरीज भी हरा थी। पहली बार ऐसा हुआ है कि भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड के दौरे पर वनडे और टी-20 सीरीज दोनों जीती हैं।
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद भारतीय महिला टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 318 रन का विशाल स्कोर बनाया। कप्तान कौर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 84 गेंदों में 102 रन बनाए, जिसमें 14 चौके जड़े। इसके अलावा जेमिमा रोड्रिग्स ने 50 रन, स्मृति मंधाना ने 46 रन और ऋचा घोष ने नाबाद 38 रन की पारी खेली।