10 खिलाड़ी 10 से कम स्कोर पर हुईं आउट, भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने सिर्फ 6 ओवर में जीता मैच (Image Source: Google)
गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने सोमवार (10 अक्टूबर) को सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए महिला एशिया कप 2022 के मुकाबले में थाईलैंड को 9 विकेट से हरा दिया। भारत की छह मैचों में यह पांचवीं जीत है, टेबल में टेबल पर काबिज टीम पहले ही सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी है।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी थाईलैंड की टीम 15.1 ओवर में 37 रनों पर ऑलआउट हो गई। नन्नापत कोंचरोएनकाई ने सबसे ज्यादा 12 रन की पारी खेली। टीम की 10 खिलाड़ी दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच सकीं।