Advertisement

10 खिलाड़ी 10 से कम स्कोर पर हुईं आउट, भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने सिर्फ 6 ओवर में जीता मैच

गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने सोमवार (10 अक्टूबर) को सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए महिला एशिया कप 2022 के मुकाबले में थाईलैंड को 9 विकेट से हरा दिया। भारत की छह

Advertisement
10 खिलाड़ी 10 से कम स्कोर पर हुईं आउट, भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने सिर्फ 6 ओवर में जीता मैच
10 खिलाड़ी 10 से कम स्कोर पर हुईं आउट, भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने सिर्फ 6 ओवर में जीता मैच (Image Source: Google)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Oct 10, 2022 • 03:36 PM

गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने सोमवार (10 अक्टूबर) को सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए महिला एशिया कप 2022 के मुकाबले में थाईलैंड को 9 विकेट से हरा दिया। भारत की छह मैचों में यह पांचवीं जीत है, टेबल में टेबल पर काबिज टीम पहले ही सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
October 10, 2022 • 03:36 PM

देखें पूरा स्कोरकार्ड

Trending

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी थाईलैंड की टीम 15.1 ओवर में 37 रनों पर ऑलआउट हो गई। नन्नापत कोंचरोएनकाई ने सबसे ज्यादा 12 रन की पारी खेली। टीम की 10 खिलाड़ी दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच सकीं।

प्लेयर ऑफ द मैच चुनी गईं रेणुका सिंह ने 9 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। इसके अलावा दीप्ति शर्मा, राजेश्वरी गायकवाड़ ने दो-दो और मेघना सिंह ने एक विकेट हासिल किया।

इसके जवाब में भारतीय टीम ने 6 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 40 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। सब्भिनेनी मेघना ने नाबाद 20 रन और पूजा वस्त्रकर ने नाबाद 12 रन बनाए। शेफाली वर्मा (8 रन) के रूप में टीम को एकमात्र झटका लगा।

Also Read: Live Cricket Scorecard

भारत ने 84 गेंद बाकी रहते हुए यह जीत हासिल की। टी-20 इंटनरेशनल में सबसे ज्यादा गेंद बाकी रहने के मामले में भारत की यह सबसे बड़ी जीत है। 

बता दें कि दोनो सेमीफाइनल मैच 13 अक्टूबर को सिलहट में ही खेले जाएंगे।  

Advertisement

Advertisement