W,W,W: रियान पराग ने वनडे डेब्यू पर बनाया अनोखा रिकॉर्ड, युवराज सिंह की कर ली बराबरी (Image Source: AFP)
India vs Sri Lanka: भारतीय ऑलराउंडर रियान पराग (Riyan Parag) ने बुधवार (7 अगस्त) को श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे में खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। डेब्यू मैच में पराग ने 9 ओवर में 54 रन देकर 3 विकेट अपने खाते में डाले। पराग ने शानदार बल्लेबाजी कर रहे अविष्का फर्नांडो (96), चरित असलंका (10) औऱ डुनिथ वेल्लालागे (2) को अपना शिकार बनाया।
पराग छठे भारतीय स्पिनर बन गए हैं, जिन्होंने श्रीलंक के खिलाफ उसकी सरजमीं पर टी-20 औऱ वनडे मैच में तीन विकेट लिए हैं। उनसे पहले हरभजन सिंह, युवराज सिंह, युजवेंद्र चहल, राहुल चाहर औऱ वॉशिंगटन सुंदर ने यह कारनामा किया था।
बता दें कि पराग ने श्रीलंका के खिलाफ पल्लेकेले में खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल मैच में 1.2 ओवर में 5 रन देकर 3 विकेट हासिल किए थे।