Abhishek Sharma ने की रोहित शर्मा के खास रिकॉर्ड की बराबरी, ऐसा करने वाले चौथे भारतीय क्रिकेटर बने (Image Source: AFP)
India vs UAE Asia Cup 2025: भारत के ओपनिंग बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने बुधवार (10 सितंबर) को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए एशिया कप 2025 के मुकाबले में खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के लिए अभिषेक ने 187.50 की स्ट्राईक रेट से 16 गेंदों में 30 रन की पारी खेली, जिसमें दो चौके और तीन छक्के जड़े। अभिषेक ने भारतीय पारी की पहली ही गेंद पर हैदर अली के खिलाफ छक्का जड़ा। अभिषेक भारत के चौथे क्रिकेटर बन गए हैं, जिन्होंने एक टी-20 पारी की पहली ही गेंद पर छक्का जड़ा है।
उनसे पहले रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल और संजू सैमसन ने ही यह कारनामा किया था।