वनडे में गिब्स के बाद 6 छक्के मारने वाले इस क्रिकेटर ने की संन्यास की घोषणा, कहा - एक शानदार चैप्टर का अंत हुआ
भारतीय मूल के यूएसए क्रिकेटर जसकरण मल्होत्रा ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है।
भारतीय मूल के संयुक्त राज्य अमेरिका के क्रिकेटर जसकरण मल्होत्रा (Jaskaran Malhotra) ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है। भारतीय मूल के क्रिकेटर ने गुरुवार (8 अगस्त) को सोशल मीडिया पर अपने संन्यास की घोषणा की। मल्होत्रा ने पोस्ट में कहा है कि वह यूएसए को रिप्रेजेंट करने वाली बेहतरीन यादों, दोस्ती और अनुभवों के लिए आभारी हैं।
जसकरण ने कहा कि, "8 अगस्त, 2024 को मेरी क्रिकेट जर्नी में एक शानदार चैप्टर का अंत हुआ। चार साल पहले, मैंने दुबई में यूएसए के लिए अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था, जिसे मेरे पिता गर्व से स्टैंड से देख रहे थे। आज, मैं इंटरनेशनल क्रिकेट से अपनी रिटायरमेंट की घोषणा करता हूं। मैं यूएसए को रिप्रेजेंट करने वाली बेहतरीन यादों, दोस्ती और अनुभवों के लिए आभारी हैं। मैं उन सभी कोचों, सहयोगी स्टाफ और टीम साथियों को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने पूरे रास्ते मेरा समर्थन किया।"
Trending
-My international cricket career comes to a close, effective 8.8.24. @usacricket #usacricket pic.twitter.com/1cRWJIxdZH
— Jaskaran Malhotra (@JaskaranUSA) August 8, 2024
उन्होंने कहा कि, "हालाँकि मैं फ्रेंचाइजी लीग में खेलना जारी रखूँगा, मेरा ध्यान अब खेल को वापस देने पर फोक्सड है। मैं युवा अमेरिकी क्रिकेटरों को इस महान देश के लिए खेलने के उनके सपनों को हासिल करने में मदद करने के लिए कमिटेड हूं।" जसकरण हर्षल गिब्स के बाद वनडे में छह गेंद में छह छक्के जड़ने वाले दूसरे बल्लेबाज है। उन्होंने ये कारनामा सितम्बर 2021 में पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ किया था। इसके अलावा युवराज सिंह, कायरन पोलार्ड और दीपेंद्र सिंह ऐरी ने टी20 इंटरनेशनल में 6 गेंद में 6 छक्के जड़े है।
Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024
दाएं हाथ के बल्लेबाज जसकरण ने USA को 18 मैच में रिप्रेजेंट करते हुए 30.64 के औसत की मदद से 429 रन अपने नाम किये है। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और एक अर्धशतक देखने को मिला है। इसके अलावा 17 टी20 इंटरनेशनल मैच में USA को रिप्रेजेंट करते हुए जसकरण ने 118.14 के स्ट्राइक रेट की मदद से 267 रन अपने नाम किये है। इस दौरान उन्होंने एक अर्धशतकीय पारी भी खेली है।