Advertisement
Advertisement
Advertisement

भारतीय गेंदबाज इस वजह से कर रहे थे एंडरसन पर अटैक की कोशिश, शार्दुल ने खोला राज

भारतीय तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स टेस्ट मैच के दौरान जसप्रीत बुमराह और जेम्स एंडरसन के बीच हुई नोंकझोंक पर बात करते हुए कहा है कि मुझसे कहा गया कि एंडरसन ने बुमराह को

IANS News
By IANS News September 17, 2021 • 16:50 PM
Cricket Image for भारतीय गेंदबाज इस वजह से कर रहे थे एंडरसन पर अटैक की कोशिश, शार्दुल ने खोला राज
Cricket Image for भारतीय गेंदबाज इस वजह से कर रहे थे एंडरसन पर अटैक की कोशिश, शार्दुल ने खोला राज (Image Source: Google)
Advertisement

भारतीय तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स टेस्ट मैच के दौरान जसप्रीत बुमराह और जेम्स एंडरसन के बीच हुई नोंकझोंक पर बात करते हुए कहा है कि मुझसे कहा गया कि एंडरसन ने बुमराह को अपशब्द कहे।

दूसरे टेस्ट मैच में एंडरसन ने बुमराह की 10 गेंदें खेली। बुमराह ने एंडरसन का विकेट लेने के लिए बाउंसर फेंके। हालांकि, एंडरसन ने किसी तरह बुमराह का ओवर निकाला लेकिन वह मोहम्मद शमी की गेंद पर आउट हुए।

Trending


शार्दुल ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा, "हम एंडरसन पर अटैक करने की कोशिश कर रहे थे। ऐसा कुछ जो लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान हुआ और द ओवल तक चला। मुझे बाद में बताया गया कि एंडरसन ने बुमराह से कुछ ऐसा कहा जो उन्हें नहीं कहना चाहिए था। मुझे बताया गया कि उन्होंने (इंग्लैंड की टीम) बुमराह को अपशब्द कहे थे।"

शार्दुल ने आगे कहा कि भारतीय टेलेंडर्स को अक्सर इस तरह की गेंदों के साथ निशाना बनाया जाता है और इसलिए, उनके लिए प्रतिद्वंद्वी टीमों के निचले क्रम के बल्लेबाजों को भी उसी रणनीति से निशाना बनाना उचित है।

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

शार्दुल ने कहा, "जब हम विदेशों में जाते हैं तो हमारे टेलेंडर्स को भी बाउंसर का सामना करना पड़ता है। ऑस्ट्रेलिया में, नटराजन को मिशेल स्टार्क और पैट कमिंस द्वारा बाउंसर फेंके गए थे, जबकि उन्हें पता था कि इस व्यक्ति ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में भी ज्यादा बल्लेबाजी नहीं की है।"


Cricket Scorecard

Advertisement