भारत ने रविवार को खेले गए तीसरे और आखिरी टी-0 इंटनरेशनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को 73 रनों से हराकर सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली। नियमित कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत की यह पहली सीरीज जीत है। टी-20 वर्ल्ड कप के समापन के साथ ही विराट कोहली ने कप्तानी छोड़ दी थी, जिसके बाद रोहित को यह जिम्मेदारी मिली।
सीरीज जीत के साथ ही रोहित ने उस परंपरा को चालू रखा जो पहले एमएस धोनी और विराट कोहली करते हुए आए थे।
सीरीज जीत के बाद रोहित जब ट्रॉफी उठाकर लाए और सीधे जाकर ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर और गेंदबाज हर्षल पटेल को सौंप दी और खुद कोने में जाकर खड़े हो गए। इन दोनों ही खिलाड़ियों ने भारत के लिए इस सीरीज में डेब्यू किया है। इन दोनों के साथ तेज गेंदबाज आवेश खान भी थे, हालांकि उन्हें इस सीरीज में डेब्यू करने का मौका नहीं मिला।
Off to a flier under Captain @ImRo45
— Mumbai Indians (@mipaltan) November 21, 2021
Excellent series for #TeamIndia #OneFamily #INDvNZ @BCCI pic.twitter.com/txsiVQDYQC