न्यूज़ीलैंड ने पुणे में खेले गए तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में भारत को 113 रनों से हराकर सीरीज पर 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली। ये पहली बार है जब न्यूज़ीलैंड ने भारत की सरजमीं पर टेस्ट सीरीज जीती है। वहीं 12 साल के लंबे इंतजार के बाद भारत ने कोई सीरीज घर पर हारी हो।
इस तगड़े झटके के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में पहुंचने के लिए भारतीय टीम की संभावनाएं काफी मुश्किल हो गई है। अब WTC फाइनल में पहुंचने को लेकर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। उन्होंने कहा है कि डब्ल्यूटीसी के बारे में सोचना अभी जल्दबाजी होगी।
India's % Drops from from 74% to 62.8% #INDvNZ #WTC pic.twitter.com/b4tXhayHsU
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) October 26, 2024
रोहित ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि, "डब्ल्यूटीसी के बारे में सोचना अभी जल्दबाजी होगी। मुझे लगता है कि मैं सिर्फ इसलिए दुखी हूं क्योंकि हम गेम हार गए। मैं तो यही कहूंगा। मैं इस बारे में नहीं सोच सकता कि आगे क्या होने वाला है और क्या यह हमारी संभावनाओं और उन सभी चीजों को प्रभावित कर सकता है। मुझे लगता है कि हम इन दोनों मैचों में अच्छा नहीं खेल सके और यह दुखद है। हम सीरीज हार गये। यह स्पष्ट रूप से पीड़ादायक है।"