Advertisement

विराट कोहली को जितनी मिलती है सैलरी, उतने में पूरी पाकिस्तानी टीम को मिलता है सालाना वेतन

रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और विराट कोहली A+ ग्रेड में हैं और अगर हम उनकी सैलरी की तुलना पाकिस्तानी खिलाड़ियों से करें तो आपको काफी हैरान होगी।

Advertisement
Cricket Image for Indian Captain Virat Kohli Salary Is Equal To Pakistan Team Salary
Cricket Image for Indian Captain Virat Kohli Salary Is Equal To Pakistan Team Salary (Image Source: Google)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Apr 17, 2021 • 06:54 PM

बीसीसीआई की तरफ से भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों का सालाना केंद्रीय अनुबंध जारी किया गया है। A+ ग्रेड वाले खिलाड़ी को 7 करोड़ रुपये की सैलरी A ग्रेड वालों खिलाड़ियों को 5 करोड़  और B ग्रेड वाले खिलाड़ी को प्रत्येक साल 3 करोड़ रुपये आखिर में C ग्रेड वाले खिलाड़ी को हर साल 1 करोड़ रुपये  की धनराशि मिलेगी।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
April 17, 2021 • 06:54 PM

रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और विराट कोहली A+ ग्रेड में हैं और अगर हम उनकी सैलरी की तुलना पाकिस्तानी खिलाड़ियों से करें तो आपको काफी हैरान होगी। पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम की पूरी सैलरी अकेले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को हर साल मिलने वाली फीस के लगभग बराबर है।

Trending

रिपोर्ट्स की मानें तो पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड हर साल अपने खिलाड़ियों की फीस पर 7.4 करोड़ रुपये खर्च करता है। पीसीबी ने अपने खिलाड़ियों को 3 कैटेगरी में रखा है। ए ग्रेड वाले 3 खिलाड़ियों को 11 लाख पाकिस्‍तानी रुपये यानी 5.20 लाख भारतीय रुपये के करीब हर महीने मिलते हैं।

इसके बाद बी कैटेगरी वाले खिलाड़ियों को 7.50 लाख पाकिस्‍तानी रुपये यानी 3.54 लाख रुपये भारतीय रुपये और सी कैटेगरी वाले खिलाड़ियों को 5.50 लाख पाकिस्‍तानी रुपये यानी 2.60 लाख भारतीय रुपये मिलते हैं। बता दें कि पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड ने ए कैटेगरी में 3, बी में 9 और सी कैटेगरी में 6 खिलाड़ियों को शामिल किया है।

Advertisement

Advertisement