बीसीसीआई की तरफ से भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों का सालाना केंद्रीय अनुबंध जारी किया गया है। A+ ग्रेड वाले खिलाड़ी को 7 करोड़ रुपये की सैलरी A ग्रेड वालों खिलाड़ियों को 5 करोड़ और B ग्रेड वाले खिलाड़ी को प्रत्येक साल 3 करोड़ रुपये आखिर में C ग्रेड वाले खिलाड़ी को हर साल 1 करोड़ रुपये की धनराशि मिलेगी।
रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और विराट कोहली A+ ग्रेड में हैं और अगर हम उनकी सैलरी की तुलना पाकिस्तानी खिलाड़ियों से करें तो आपको काफी हैरान होगी। पाकिस्तान क्रिकेट टीम की पूरी सैलरी अकेले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को हर साल मिलने वाली फीस के लगभग बराबर है।
रिपोर्ट्स की मानें तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड हर साल अपने खिलाड़ियों की फीस पर 7.4 करोड़ रुपये खर्च करता है। पीसीबी ने अपने खिलाड़ियों को 3 कैटेगरी में रखा है। ए ग्रेड वाले 3 खिलाड़ियों को 11 लाख पाकिस्तानी रुपये यानी 5.20 लाख भारतीय रुपये के करीब हर महीने मिलते हैं।