अंजिक्य रहाणे ने शतक जड़कर भी बनाया अनचाहा रिकॉर्ड,16 साल बाद भारतीय क्रिकेट इतिहास में हुआ ऐसा
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न के मैदान पर चल रहे टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारत की पारी 326 रनों पर सिमट गई। इस दौरान टीम के कप्तान अंजिक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने सबसे ज्यादा 112 रनों की पारी खेली।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न के मैदान पर चल रहे टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारत की पारी 326 रनों पर सिमट गई। इस दौरान टीम के कप्तान अंजिक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने सबसे ज्यादा 112 रनों की पारी खेली। दूसरी तरफ कल के उनके जोड़ीदार रविंद्र जडेजा 57 रन बनाकर आउट हुए।
रहाणे पहली पारी में रन आउट होकर पवेलियन लौटे और वो मार्नस लाबुशेन और कप्तान टिम पेन की सूझबूझ के चलते रन आउट हुए। बता दें की रहाणे अपने टेस्ट करियर में पहली बार रनआउट हुए हैं।
Trending
इसी के साथ रहाणे अब उन भारतीय कप्तानों की लिस्ट में शामिल हो चुके है जब भारतीय कप्तान टेस्ट क्रिकेट के लगातार मैचों में रन आउट हुए है।
सबसे पहले साल 2004 में राहुल द्रविड़ लाहौर के मैदान पर पाकिस्तान के खिलाफ रन आउट हो गए। उसके अगले ही मैच में सौरव गांगुली भी रावलपिंडी के मैदान पर रन आउट होकर पवेलियन लौट गए। गांगुली साल 2004 में एक बार फिर बैंगलोर के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले ही मैच में रन आउट होकर पवेलियन लौट गए।
अब साल 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड के मैदान पर हुए डे-नाइट टेस्ट मैच में अंजिक्य रहाणे की गलती से भारतीय कप्तान विराट कोहली रन आउट हुए और अपने शतक से चूक गए। इसके अलावा अब रहाणे जो कोहली की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम की कमान संभाल रहे है वो अभी मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में रन आउट हो गए।
दिलचस्प बात यह है कि राहुल द्रविड़ और अजिंक्य रहाणे इन सभी रन आउट में एक बल्लेबाज के रूप में क्रिज पर मौजूद थे। जब गांगुली रन आउट हुए तब दूसरे छोर पर द्रविड़ बल्लेबाजी कर रहे थे वहीं जब कोहली रन आउट हुए तब रहाणे दूसरे बल्लेबाज के रूप में क्रिज पर जमे हुए थे।
Indian captain(s) getting runout in successive Test matches:
— Sampath Bandarupalli (@SampathStats) December 28, 2020
Dravid v PAK, Lahore 2004
Ganguly v PAK, Rawalpindi 2004
Ganguly v AUS, Bangalore 2004
Kohli v AUS, Adelaide 2020
Rahane v AUS, Melbourne 2020
Dravid and Rahane were part of all dismissals in those streaks. #AUSvIND