Cricket Image for T-20 World Cup: टीम में शामिल कर चयनकर्ताओं ने जताया राहुल चाहर पर भरोसा, देखें आं (Image Source: Google)
स्पिनर राहुल चाहर को भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किए अभी बहुत ज्यादा समय नहीं हुआ है लेकिन उन्होंने कम समय में टीम मैनजमेंट और चयनकर्ताओं का भरोसा हासिल किया तथा इस साल अक्टूबर-नवंबर में यूएई और ओमान में होने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप के लिए घोषित हुई भारतीय टीम में जगह बनाई।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बुधवार की रात टी20 विश्व कप के लिए 18 सदस्यीय टीम घोषित की जिसमें राहुल को भी जगह दी गई। उन्हें अनुभवी स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल और चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव के बदले टीम में लिया गया।
राहुल का टीम में शामिल होना दर्शाता है कि चयनकर्ताओं को उनपर कितना भरोसा है। राहुल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ छह अगस्त 2019 को टी20 में डेब्यू किया था और वह इस साल जुलाई में श्रीलंका के खिलाफ हुई टी20 सीरीज में भी शामिल थे।