IND vs AFG Asian Games Cricket Event Final: 2023 एशियाई खेलों के क्रिकेट इवेंट में भारत ने गोल्ड मेडल जीत लिया है। शनिवार (7 अक्तूबर) को अफगानिस्तान के खिलाफ खेला गया फाइनल मुकाबला बारिश के कारण पूरा नहीं हो पाया और बाद में प्रतियोगिता में उच्च रैंकिंग वाली टीम होने के कारण भारत को गोल्ड मेडल मिल गया।
जिस समय मैच रोका गया उस समय अफगानिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.2 ओवर में 112/5 का स्कोर बना लिया था, जिसमें शाहिदुल्लाह कमाल 43 गेंदों में 49 रन और गुलबदीन नायब 24 गेंदों में 27 रन बनाकर खेल रहे थे। अगर बारिश रुक भी जाती तो भी अफगानिस्तान की टीम मुश्किलों में ही नजर आ रही थी। ऐसे में उनके साथ शायद कोई नाइंसाफी नहीं हुई क्योंकि पूरे टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने शानदार खेल दिखाया और वो गोल्ड जीतना डिजर्व करते थे।
Also Read: Live Score