Ajinkya Rahane and his wife Radhika Dhopvk ()
26 सितंबर/मुंबई (CRICKETNMORE) । टीम इंडिया के लिए कई बेहतरीन पारी खेलने वाले अंजिक्या रहाणे ने अपनी जिदंगी की नई पारी की शुरूआत कर दी है। इंडियन क्रिकेट के मध्यक्रम के बल्लेबाज रहाणे आज 26 सितंबर को राधिका धोपका के साथ शादी के बंधन में बंध गए। रहाणे और राधिका दोनों ही मुंबई के मुलुंड इलाके में रहते हैं।
रहाणे और राधिका ने अरेंज्ड मैरिज की है और शादी मराठी रीजि रिवाजों के अनुसार हुई है। शादी से पहले दोनों के बीच में दोस्ती भी थी।
अच्छा क्रिकेट होने के साथ साथ रहाणे रहाणे कराटे में ब्लैक बैल्ट भी हैं। बचपन मे रहाणे काफी शर्मीले स्वभाव के थे इसलिए उनके माता-पिता ने उन्हें कराटे क्लास जॉइन करवाई थी। इसके अलावा रहाणे म्यूजिक का भी काफी शौक रखते हैं।