Indian Pacer Sreesanth Plays Professional Cricket After 2804 Days (Indian Pacer S Sreesanth )
11 जनवरी को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए सयैद मुश्ताक अली ट्रॉफी के मुकाबले में केरला और पुडुचेरी को 6 विकेट से हरा दिया। इस मैच में 7 साल के बैन झेलने के बाद वापसी कर रहे तेज गेंदबाज श्रीसंत (S Sreesanth) ने अपने 4 ओवर के कोटे में 29 रन देकर एक विकेट हासिल किया।
2804 दिन बाद मैदान पर उतरे श्रीसंत के लिए यह पल बेहद खास रहा और जिस तरह कई सालों तक मैदान से दूर रहने के बाद उन्होंने बढ़िया गेंदबाजी की वो काबिलेतारीफ रही।
इस बीच सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हुई जिसमें श्रीसंत क्रिकेट पिच को 'धन्यवाद' दे रहे हैं और वापस क्रिकेट के मैदान पर आने के लिए अपना आभार व्यक्त कर रहे हैं। उन्होंने यह अपने पहले स्पेल के खत्म होने के बाद किया।