Advertisement

गेंदबाजों की कुछ आलोचनाएं बेवजह की गयी : डंकन फ्लेचर

भारत के मुख्य कोच डंकन फ्लेचर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल में समाप्त हुई टेस्ट सीरीज में भारतीय तेज गेंदबाजों के लचर प्रदर्शन का

Advertisement
Duncan Fletcher
Duncan Fletcher ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 10, 2015 • 08:14 AM

मेलबर्न/नई दिल्ली, 16 जनवरी (CRICKETNMORE) । भारत के मुख्य कोच डंकन फ्लेचर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल में समाप्त हुई टेस्ट सीरीज में भारतीय तेज गेंदबाजों के लचर प्रदर्शन का बचाव करते हुए कहा कि कि गेंदबाजों की कुछ आलोचनाएं बेवजह की गयी। कोच ने कहा कि मेजबान टीम के बल्लेबाजों ने उनमें से कुछ की अनुभवहीनता का फायदा उठाया। फ्लेचर से ऑस्ट्रेलिया से चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला में 0-2 से हार में भारत की गेंदबाजी का आकलन करने को कहा गया तो उन्होंने स्वीकार किया कि गेंदबाजी में सुधार की जरूरत है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 10, 2015 • 08:14 AM

इसे भी पढ़ें : सर्रे के लिए काउंटी क्रिकेट खेलेंगे संगाकारा

Trending

भारत के विदेशों में खराब प्रदर्शन के कारण अक्सर आलोचनाएं झेलने वाले फ्लेचर ने कहा, ‘‘मैं सहमत हूं कि गेंदबाजों के साथ काफी काम किया जाना बाकी है और उन्हें टेस्ट स्तर पर अपनी जिम्मेदारियों को समझना चाहिए। लेकिन मेरा इसके साथ ही मानना है कि भारतीय तेज गेंदबाजों की कुछ बेवजह आलोचना भी की गयी।’’

फ्लेचर ने बीसीसीआई टीवी से कहा, ‘‘इन गेंदबाजों के लिये यह इस तरह की परिस्थितियों में अनुभव हासिल करने से जुड़ा मसला था। इस चीज को ईशांत शर्मा ने पूरी सीरीज में दिखाया। ’’ ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में होने वाले विश्व कप के बाद फ्लैचर का भारतीय कोच के रूप में अनुबंध समाप्त हो जाएगा। उन्होंने मोहम्मद शमी और उमेश यादव का भी बचाव किया और कहा कि इन दोनों तेज गेंदबाजों ने अपने कुछ ऑस्ट्रेलियाई प्रतिद्वंद्वियों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया।

जिम्बाब्वे के इस पूर्व क्रिकेटर ने कहा, ‘‘यह देखकर अच्छा लगा कि लगभग सभी बल्लेबाजों ने रन बनाये विशेषकर विराट का प्रदर्शन बेजोड़ रहा। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में वनडे में भी अच्छा प्रदर्शन किया है और उम्मीद है कि वह इसे जारी रखेंगे। वह सकारात्मक सोच वाले इंसान हैं जिनका टीम पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। दूसरे बल्लेबाजों ने भी बीच बीच में अच्छी फॉर्म दिखायी।’’

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप

Advertisement

TAGS
Advertisement