भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत आईसीसी की ओर से जारी ताजा विश्व रैंकिंग में बल्लेबाजों की सूची में करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग सातवें नंबर पर पहुंच गए हैं। पंत ने अहमदाबाद में इंग्लैंड के खिलाफ चौथे और अंतिम टेस्ट मैच में 101 रनों की नाबाद पारी खेली थी। भा
रत ने इस मैच को पारी और 25 रन से जीतकर चार मैचों की टेस्ट सीरीज 3-1 से अपने नाम कर ली। अपने इस प्रदर्शन की बदौलत पंत सात स्थानों की लंबी छलांग लगाकर सातवें पायदान पर पहुंच गए हैं। पंत के अब 747 रेटिंग प्वाइंटस हो गए हैं।
पंत के अलावा सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को भी एक पायदान का फायदा हुआ है। रोहित भी पंत के साथ सातवें स्थान पर है। टॉप10 में कप्तान विराट कोहली तीसरे भारतीय बल्लेबाज हैं, जो 814 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर मौजूद हैं। अजिंक्य रहाणे को एक और चेतेश्वर पुजारा को तीन पायदान का नुकसान हुआ है और वे क्रमश: 14वें और 13वें स्थान पर है।