एशिया कप 2025 नजदीक है और भारतीय खिलाड़ियों के रिकॉर्ड्स पर भी फैंस की नजरें टिकी होंगी। टीम इंडिया के कई स्टार खिलाड़ियों ने इस टूर्नामेंट में बेहतरीन जीत प्रतिशत अपने नाम किया है। सबसे खास बात यह है कि भारत की एशिया कप 2025 टीम में शामिल स्टार तेज गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह इस लिस्ट में टॉप पर हैं, जिन्होंने एशिया कप में अब तक एक भी मैच नहीं हारा है।
एशिया कप में चाहे वो टी20 फॉरमेट में हो या 50 ओवर फॉरमेट में भारत के खिलाड़ियों का दबदबा हमेशा से रहा है। जीत का प्रतिशत देखने के बाद आप यह साफ समझ जाएंगे कि टीम इंडिया के कई स्टार्स इस टूर्नामेंट में जीत के प्रतीक बन चुके हैं।
जसप्रीत बुमराह
टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह इस लिस्ट में सबसे ऊपर हैं, जोकी भारत की एशिया कप 2025 की टीम का हिस्सा भी हैं। उन्होंने एशिया कप में जितने भी मैच खेले, सबमें जीत हासिल की है। बुमराह का जीत प्रतिशत है 100% यानि खेले 12 और जीते सभी 12 मुकाबले।