1 नवंबर। भारतीय टीम के पूर्व विकेटकीपर फारुख इंजीनियर ने विराट कोहली की खूबसूरत वाइफ अनुष्का शर्मा को लेकर बयान दिया और कहा कि वर्ल्ड कप टीम के सिलेक्टर अनुष्का शर्मा को चाय सर्व करते थे। फारुख इंजीनियर के इस बयान ने पूरे क्रिकेट जगत में तहलका मचा दिया है। फारुख इंजीनियर ने अनुष्का शर्मा के अलावा मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद की सिलेक्शन कमेटी को "मिकी माउस सिलेक्शन कमेटी" बताया है।
अब जब फारूख इंजीनियर ने अनुष्का शर्मा को लेकर इन सभी बातों को लेकर सुर्खियां बटोरी है तो वहीं अब कोहली की वाइफ अनुष्का शर्मा ने अपने ऊपर किए गए बयान का जबाव सोशल साइट्स पर एक पोस्ट लिखकर दिया है।
अपने जबाव में अनुष्का शर्मा फारूख इंजीनियर के बयान को बकवास बताया है। मनगढ़ंत और झुठी ख़बरों से कैसे निपटा जाए, इस बारे में मेरी हमेशा यही राय रही कि आप चुप रहें और आलोचकों को बोलने दें। इस बात में विश्वास रखते हुए ही मैंने अपने करियर के 11 साल पूरे किए हैं। मैंने हमेशा अपनी चुप्पी की परछाई में अपने आत्मसम्मान और सत्य को मज़बूती से खड़े पाया है।