Advertisement
Advertisement
Advertisement

भारतीय स्पिन विभाग में क्वालिटी गेंदबाज का अभाव : ब्रैड हॉग

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर ब्रैड हॉग ने कहा है भारतीय टीम में कोई आक्रामक स्पिन गेंदबाज नहीं है

Advertisement
Brad Hogg
Brad Hogg ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 30, 2015 • 10:56 AM

मेलबर्न/नई दिल्ली, 23 दिसंबर (CRICKETNMORE) । पूर्व ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर ब्रैड हॉग ने कहा है भारतीय टीम में कोई आक्रामक स्पिन गेंदबाज नहीं है जिसका उसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला में खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। हॉग ने कहा कि भारतीय स्पिन विभाग में क्वालिटी गेंदबाज के अभाव के कारण ही टीम अभी तक चार पारियों में ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ एक बार आल आउट कर सकी है। नाथन लियोन ने चार पारियों में 17 विकेट लिये थे जबकि भारतीय स्पिनर तीन पारियों में छह ही विकेट ले सके हैं।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 30, 2015 • 10:56 AM

हॉग ने कहा, ‘‘ऑस्ट्रेलिया में स्पिन गेंदबाजी करना आसान नहीं है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ अधिकांश स्पिनरों के औसत यहां काफी अधिक है। सिर्फ नाथन लियोन ही अच्छा प्रदर्शन कर सका है जिसने पिचों से मिलने वाली उछाल का फायदा उठाया। भारतीय स्पिनर इस तरह की पिचों पर गेंदबाजी के आदी नहीं हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ भारतीय स्पिनरों में आर अश्विन और रविंद्र जडेजा ने विदेशों में टेस्ट क्रिकेट में पिछले कुछ अरसे में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। वे प्रभावित नहीं कर सके। इसी वजह से एडीलेड टेस्ट में कर्ण शर्मा को शामिल किया गया जिसने अच्छी गेंदबाजी की। उसे हालांकि वनडे से पांच दिनी क्रिकेट के अनुरूप खुद को ढालना होगा।’’

Trending

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप

Advertisement

TAGS
Advertisement