ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शनिवार (26 दिसंबर) से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए बीसीसीआई ने भारतीय टीम के प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है। एडिलेड मे खेले गए पहले टेस्ट की हार के बाद टीम में 4 बदलाव देखने को मिले हैं। इस प्लेइंग इलेवन में के एल राहुल को जगह नहीं मिली है और दो खिलाड़ी डेब्यू करते हुए नजर आएंगे। लेकिन भारत की प्लेइंग इलेवन अपने आप में कई सारे सवाल लेकर आई है।
उनमें से कुछ सवाल हैं कि इस मैच के लिए पांच गेंदबाज क्यों? केएल राहुल क्यों नहीं? क्या रिद्धिमान साहा को बाहर करना जरूरी था? नंबर 4 पर कौन बल्लेबाजी करेगा? शनिवार से शुरू हो रहे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन को लेकर ट्विटर पर लोगों द्वारा अलग-अलग प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं।
कुछ लोग के एल राहुल को शामिल करने की मांग कर रहे हैं, तो कुछ का मानना है कि टीम को बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए इतने ज्यादा बदलाव नहीं करने चाहिए थे।