सौरव गागुली, कोच ()
10 जुलाई, मुंबई (CRICKETNMORE)। भारतीय टीम को नया हेड कोच आज शाम तक मिल जाएगा। इस बात की घोषणा सौरव गांगुली ने की है। आपको बता दें कि आज बीसीसीआई के मुंबई स्थित हेडक्वार्टर में कोच पद के लिए सभी उम्मीदवारों का साक्षात्कार किया जा रहा है।
अफगानिस्तान के इस बल्लेबाज ने T20 में जड़ा दोहरा शतक, गेल,डी विलियर्स जैसे दिग्गजों को पछाड़ा
क्रिकेट सलाहकार समिती के मेंबर सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और लक्ष्मण आज शाम तक भारक को नया कोच दे देगें। आफको बता दें कि कोच की रेस में सबसे प्रबल दावेदार रवि शास्त्री हैं तो वहीं सहवाग के कोच बननें की संभावना भी थोड़ी सी दिखाई दे रही है।