Advertisement
Advertisement
Advertisement

स्मृति मंधाना ने कहा,T20 वर्ल्ड कप फाइनल में मिली हार के बाद भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन में हुआ सुधार

भारतीय महिला टीम की बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने में टीम के खिलाड़ी थोड़े ज्यादा उत्साहित रहते हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे, तीन टी-20 और एकमात्र टेस्ट मैच...

IANS News
By IANS News September 14, 2021 • 15:29 PM
Indian team has improved massively since T20 World Cup defeat to Australia says Smriti Mandhana
Indian team has improved massively since T20 World Cup defeat to Australia says Smriti Mandhana (Image Source: Twitter)
Advertisement

भारतीय महिला टीम की बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने में टीम के खिलाड़ी थोड़े ज्यादा उत्साहित रहते हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे, तीन टी-20 और एकमात्र टेस्ट मैच की सीरीज 21 सितंबर से शुरू हो रही है। सीरीज की शुरूआत वनडे मुकाबलों से होगी।

मंधाना ने स्कूप पोडकास्ट से कहा, "हम सभी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना पसंद करते हैं क्योंकि ये दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम है और काफी प्रतिस्पर्धी है। जब बात ऑस्ट्रेलिया की आती है तो हम थोड़े ज्यादा उत्साहित रहते हैं क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई टीम का स्तर ही कुछ ऐसा है।"

Trending


उन्होंने कहा, "ऑस्ट्रेलियाई विकेट पर बाउंस होता है और मेरे ख्याल से सभी यहां बल्लेबाजी करना पसंद करते हैं। कोई आपसे नहीं कहेगा कि वह ऑस्ट्रेलिया में बल्लेबाजी करना नहीं चाहते।"

मंधाना ने कहा कि पिछले साल टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में मिली हार के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने सुधार किया है और उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में बेहतर करने का भरोसा है।

सीरीज शुरू होने से पहले दोनों टीमों के बीच 18 सितंबर को ब्रिस्बेन में अभ्यास मैच होगा।

मंधाना ने कहा, "टीम ने अच्छे से खुद को विकसित किया है। टी-20 वर्ल्ड कप के बाद कोरोना का ब्रेक काफी लंबा था और कई खिलाड़ियों को उनके खेल को अच्छे से समझने का मौका मिला।"

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

उन्होंने कहा, "पूरी टीम फिटनेस पर और कौशल पर काम कर रही है। हमें लगातार मैच खेलने के लिए लय हासिल करनी है लेकिन हमने पिछले पांच, छह महीने से लगातार क्रिकेट खेला है और अब हम वापस मैच की मानसिकता में लौट रहे हैं।"


Cricket Scorecard

Advertisement