Indian team has improved massively since T20 World Cup defeat to Australia says Smriti Mandhana (Image Source: Twitter)
भारतीय महिला टीम की बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने में टीम के खिलाड़ी थोड़े ज्यादा उत्साहित रहते हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे, तीन टी-20 और एकमात्र टेस्ट मैच की सीरीज 21 सितंबर से शुरू हो रही है। सीरीज की शुरूआत वनडे मुकाबलों से होगी।
मंधाना ने स्कूप पोडकास्ट से कहा, "हम सभी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना पसंद करते हैं क्योंकि ये दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम है और काफी प्रतिस्पर्धी है। जब बात ऑस्ट्रेलिया की आती है तो हम थोड़े ज्यादा उत्साहित रहते हैं क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई टीम का स्तर ही कुछ ऐसा है।"
उन्होंने कहा, "ऑस्ट्रेलियाई विकेट पर बाउंस होता है और मेरे ख्याल से सभी यहां बल्लेबाजी करना पसंद करते हैं। कोई आपसे नहीं कहेगा कि वह ऑस्ट्रेलिया में बल्लेबाजी करना नहीं चाहते।"