कोहली, धोनी समेत इन खिलाड़ियों का हुआ यो- यो टेस्ट, जानिए कौन हुआ पास और फेल Images (Twitter)
15 जून। इंग्लैंड दौरे के लिए आखिरकार भारतीय टीम के खिलाड़ियों का यो- यो टेस्ट हुआ। धोनी, कोहली समेत कई खिलाड़ियों ने अपना यो- यो टेस्ट दे दिया है।
बैंगलोर के नेशनल क्रिकेट अकेडमी में विराट कोहली, सुरेश रैना, भुवनेश्वर कुमार, महेंद्र सिंह धोनी, केदार जाधव, जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल जैसे खिलाड़ियों ने यो- यो टेस्ट दे दिया है।
गौरतलब है कि इंग्लैंड में भारत की टीम को टी-20, वनडे और टेस्ट मैच खेलने हैं। इस बार यो- यो टेस्ट में पास होने के लिए यो-यो टेस्ट का स्कोर 16.1 से 16.3 कर दिया गया है।