Advertisement
Advertisement
Advertisement

भारत दौरे से टीम की वर्ल्ड कप की तैयारियों को नुकसान पहुंचा - अर्जुन रणतुंगा

भारत के खिलाफ वन डे सीरीज में मिली हार पर खिलाड़ियों का बचाव करते हुए श्रीलंका के पूर्व कप्तान अर्जुन रणतुंगा ने कहा कि इसके

Advertisement
Arjuna Ranatunga
Arjuna Ranatunga ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 10, 2015 • 01:25 AM

कोलंबो/नई दिल्ली, 14 नवंबर (हि.स.) । भारत के खिलाफ वन डे सीरीज में मिली हार पर खिलाड़ियों का बचाव करते हुए श्रीलंका के पूर्व कप्तान अर्जुन रणतुंगा ने कहा कि इसके लिये देश के क्रिकेट प्रशासक जिम्मेदार हैं  और भारत दौरे से टीम की वर्ल्ड  कप की तैयारियों को नुकसान पहुंचा है।  

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 10, 2015 • 01:25 AM

श्रीलंका पांच मैचों की सीरीज में 0–4 से पीछे है। वेस्टइंडीज टीम का दौरा बीच में रद्द होने के बाद श्रीलंका को आनन फानन में खेलने बुलाया गया था। रणतुंगा ने कहा कि श्रीलंका क्रिकेट, खेल मंत्रालय, सनत जयसूर्या, मर्वन अटापट्टू और कप्तान एंजेलो मैथ्यूज इस खराब प्रदर्शन के लिये जिम्मेदार हैं।

Trending

उन्होंने कहा, ‘‘ भारत को खुश करने की कोशिश में उन्होंने श्रीलंका क्रिकेट को निराशाजनक स्थिति में पहुंचा दिया। जयसूर्या (चयन समिति के अध्यक्ष) और अट्टापट्टू (राष्ट्रीय कोच) ने हमें भरोसा दिलाया था कि भारत दौरा वर्ल्ड  कप की तैयारी के लिये अच्छा होगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ यह गलत साबित हुआ है। हमें पता था कि श्रीलंकाई टीम फिटनेस कार्यक्रम पर काम कर रही थी जब उसे भारत दौरे पर भेजने का फैसला किया गया। यह खराब रणनीतियों का नतीजा है।’’

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील

Advertisement

TAGS
Advertisement