Advertisement
Advertisement
Advertisement

BREAKING: पार्थिव पटेल ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से लिया सन्यास, शेयर किया इमोशनल पोस्ट

Parthiv Patel Retires: क्रिकेटर पार्थिव पटेल ने क्रिकेट के सभी प्रारुपों से सन्यास की घोषणा कर दी है। पार्थिव पटेल ने सभी को अचंभे में डाल दिया जब उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सिर्फ 17 साल 153 दिन की आयु में

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma December 09, 2020 • 11:43 AM
Indian wicketkeeper batsman Parthiv Patel announces retirement in hindi
Indian wicketkeeper batsman Parthiv Patel announces retirement in hindi (Parthiv Patel announces retirement)
Advertisement

साल 2020 भारतीय क्रिकेट के लिए काफी उतार-चढ़ावों से भरा हुआ रहा है। इस साल एमएस धोनी और सुरेश रैना जैसे भारतीय क्रिकेट के धुरंधरों ने सन्यास का एलान किया वहीं अब, एक और विकेटकीपर-बल्लेबाज ने सन्यास की घोषणा कर दी है। क्रिकेटर पार्थिव पटेल ने क्रिकेट के सभी प्रारुपों से सन्यास ले लिया है।

पार्थिव पटेल ने सभी को अचंभे में डाल दिया जब उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सिर्फ 17 साल 153 दिन की आयु में कदम रखा था। पार्थिव ने ट्वीटर पर इमोशनल पोस्ट शेयर करते हुए दिल की बात कही है। पार्थिव पटेल ने लिखा, 'मैं आज अपने 18 साल लंबे क्रिकेट करियर को अलविदा कह रहा हूं। मुझ पर भरोसा करते हुए 17 साल की उम्र में ही टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका देने के लिए बीसीसीआई को शुक्रिया।'

Trending


पटेल ने आगे लिखा, ' मेरे पूरे करियर के दौरान बीसीसीआई ने जिस तरह से मेरा साथ दिया है उसके लिए मैं तहे दिल से शुक्रगुजार रहूंगा। उन सभी कप्तानों का भी धन्यवाद जिनकी अगुवाई में मैं टीम इंडिया के लिए खेला। दादा का मैं हमेशा शुक्रगुजार रहूंगा। एक कप्तान के तौर पर गांगुली ने हमेशा मेरा साथ दिया और उनके साथ खेलना मेरे लिए सौभाग्य की बात रही।'

पार्थिव पटेल का रिकार्ड: पार्थिव पटेल ने टेस्ट क्रिकेट के अपने करियर में 31.13 की औसत से 934 रन बनाए थे। वहीं विकेटकीपिंग के दौरान उन्होंने 62 कैच लपके और 10 स्टंप भी किए थे। वहीं अगर उनके वनडे करियर की बात करें तो फिर उन्होंने 23.74 के औसत से 4 अर्धशतकों के साथ 736 रन बनाए। विकेटकीपिंग के दौरान उन्होंने 30 कैच लपके और 9 स्टंप किए थे।


Cricket Scorecard

Advertisement