11 फरवरी। केएल राहुल के शानदार 112 रन और श्रेयस अय्यर के 62 रनों की पारी के दम पर भारत ने तीसरे वनडे में न्यूजीलैंड के सामने 297 रनों का टारगेट रखा है। केएल राहुल ने अपने वनडे करियर का चौथा शतक जमाया। इन दो बल्लेबाजों के अलावा मनीष पांडे ने 42 रनों की पारी खेलकर भारतीय टीम को 7 विकेट पर 296 रन के स्कोर पर पहुंचाने में खास भूमिका निभाई।
आपको बता दें कि केएल राहुल भारत के केवल दूसरे ऐसे विकेटकीपर/ बल्लेबाज बन गए हैं जिनके नाम एशिया के बाहर वनडे खेलते हुए शतक जमाने का कमाल दर्ज हो। केएल राहुल से पहले ऐसा कारनामा बतौर भारतीय विकेटकीपर/बल्लेबाज राहुल द्रविड़ ने किया था।
गौरतलब है कि भारत की शुरूआत बेहद ही खराब रही थी जिसके कारण शुरूआती 3 विकेट केवल 62 रन पर गिर गए थे। ऐसे में केएल राहुल और अय्यर ने 100 रनों की पार्टनरशिप चौथे विकेट के लिए करके भारतीय पारी को संभाला था। श्रेयस अय्यर के आउट होने के बाद केएल राहुल की पार्टनरशिप मनीष पांडे के साथ हुई।