इंडियन क्रिकेटर स्मृति मंधाना की पर्सनल लाइफ से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। भारत की स्टार क्रिकेटर जल्द ही इंदौर की बहू बनने वाली हैं। म्यूज़िक डायरेक्टर और फ़िल्ममेकर पलाश मुच्छल ने ये बड़ी घोषणा इंदौर में चल रहे विमेंस वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ भारत के मैच से एक दिन पहले की। कपल ने पहले भी सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें पोस्ट की हैं, लेकिन ये पहली बार है जब पलाश ने पब्लिक में अपने रिश्ते को कन्फ़र्म किया है।
पलाश ने शुक्रवार को स्टेट प्रेस क्लब में एक इवेंट के दौरान अपने रिश्ते के बारे में खुलकर बात की और ये भी बताया कि वो जल्द ही एक-दूसरे से शादी करने वाले हैं। इवेंट में रिपोर्टर्स से बात करते हुए पलाश ने कहा, "वो जल्द ही इंदौर की बहू बनेंगी। मैं बस इतना ही कहना चाहता था। मैंने आपको हेडलाइन दे दी है।"
इस बीच, पलाश मुच्छल ने इंडियन क्रिकेट टीम को रविवार को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ होने वाले अहम मैच के लिए शुभकामनाएं भी दीं। उन्होंने कहा, "मेरी शुभकामनाएं भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधना के साथ हैं। हम हमेशा चाहते हैं कि भारतीय क्रिकेट टीम हर मैच जीते और देश का नाम रोशन करे।"