Advertisement

वनडे वर्ल्ड कप में भारत बनाम पाकिस्तान के मैच को लेकर अजमल के बड़े बोल, कहा- उनका गेंदबाजी आक्रमण कमजोर है

लाखों क्रिकेट फैंस 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ICC वर्ल्ड कप 2023 में भारत बनाम पाकिस्तान के मुकाबले का इंतजार बड़ी ही बेसब्री से कर रहे है।

Advertisement
वनडे वर्ल्ड कप में भारत बनाम पाकिस्तान के मैच को लेकर अजमल के बड़े बोल, कहा- उनका गेंदबाजी आक्रमण कमज
वनडे वर्ल्ड कप में भारत बनाम पाकिस्तान के मैच को लेकर अजमल के बड़े बोल, कहा- उनका गेंदबाजी आक्रमण कमज (Image Source: Google)
Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
Jul 03, 2023 • 10:15 PM

लाखों क्रिकेट फैंस 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में भारत बनाम पाकिस्तान के मुकाबले का इंतजार बड़ी ही बेसब्री से कर रहे है। इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि दोनों टीमों के बीच आमना-सामना हमेशा से ही तनावपूर्ण रहा है। वहीं वर्ल्ड कप में होने वाले इस मैच को लेकर पूर्व पाकिस्तानी स्पिनर सईद अजमल (Saeed Ajmal) ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के लिए पसंदीदा टीम है और भारत की गेंदबाजी लाइनअप हमेशा कमजोर रही है।

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
July 03, 2023 • 10:15 PM

अजमल ने कहा, ''भारत की गेंदबाजी लाइनअप हमेशा कमजोर रही है। हाल ही में सिराज ने अच्छी गेंदबाजी की है। शमी अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। मुझे लगता है कि स्पिनरों में रवींद्र जड़ेजा वर्ल्ड कप में अहम होंगे। जसप्रीत बुमराह पाकिस्तान के लिए खतरा हो सकते थे, लेकिन वह काफी समय से अनफिट हैं। मेरा मानना है कि भारत की गेंदबाजी पाकिस्तान के लिए ज्यादा खतरा नहीं पैदा करने वाली है।"

Trending

सईद अजमल ने भारतीय टीम की बल्लेबाजी की मजबूती को स्वीकारा। हालांकि पाकिस्तान की खतरनाक गेंदबाजी की तारीफ करते हुए कहा कि आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में उनके 60% संभावना जीतने की है। पूर्व पाकिस्तानी स्पिनर अजमल ने कहा, "भारतीय टीम की बल्लेबाजी हमेशा मजबूत रही है। वहीं हमारी गेंदबाजी खतरनाक है। ऐसी में मुकाबला बराबरी का होगा। फिलहाल, तो मैं यही कहना चाहूँगा कि पाकिस्तान के जीतने की संभावना 60% है।  (क्या पाकिस्तान पसंदीदा है?) हाँ। भारतीय परिस्थितियों में, पाकिस्तान के पास जितने गेंदबाज हैं, उन्हें देखते हुए अगर पाकिस्तान उन्हें कम स्कोर पर रोक देता है, तो पाकिस्तान जीत जाएगा।"

Also Read: Live Scorecard

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि पाकिस्तान आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में भारत के खिलाफ कोई भी जीत हासिल करने में कामयाब नहीं रहा है। वो अभी तक 7 बार भिड़े है और हर बार उन्होंने पाकिस्तान को पटखनी दी है। अब 15 अक्टूबर को पता चल जाएगा कि क्या भारत का ये विजय रथ जारी रहेगा या पाकिस्तान इस पर ब्रेक लगाएगा। 

Advertisement

Advertisement