Advertisement
Advertisement
Advertisement

2023 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया फाइनल, संजू सैमसन समेत ये 3 खिलाड़ी होंगे बाहर: सूत्र

India's likely World Cup 2023 Squad: 2023 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान आज संभव है। एनडीटीवी की खबर के अनुसार भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) सिलेक्शन कमेटी के चीफ अजीत अगरकर टीम मैनेजमेंट के साथ...

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma September 03, 2023 • 10:58 AM
2023 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया फाइनल, संजू सैमसन समेत ये 3 खिलाड़ी होंगे बाहर: सूत्र
2023 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया फाइनल, संजू सैमसन समेत ये 3 खिलाड़ी होंगे बाहर: सूत्र (Image Source: Google)
Advertisement

India's likely World Cup 2023 Squad: 2023 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान आज संभव है। एनडीटीवी की खबर के अनुसार भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) सिलेक्शन कमेटी के चीफ अजीत अगरकर टीम मैनेजमेंट के साथ विचार-विमर्श करने और टीम फाइनल करने श्रीलंका गए हैं। बता दें कि फिलहाल टीम इंडिया एशिया कप के लिए श्रीलंका में है।

एशिया कप के लिए जो टीम चुनी गई थी, उसमें से ही 15 खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप के लिए फाइनल किया जाएगा। इस बात की पुष्टि अगरकर पहले ही कर चुके है। टीम में संजू सैमजन की जगह नहीं बनी है, जबकि फिर से फिट केएल राहुल को चुना गया। एशिया कप के लिए भी सैमसन को प्रमुख टीम में जगह नहीं मिली थी, उन्हें रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर चुना गया था। 

Trending


एशिया कप के लिए 17 सदस्यीय टीम चुनी गी थी, लेकिन वर्ल्ड कप की टीम में 15 खिलाड़ी चुने जाने हैं। इसलिए मौजूदा टीम में से दो खिलाड़ी और बाहर होंगे।  यह दो खिलाड़ी हो सकते हैं तिलक वर्मा और प्रसिद्ध कृष्णा। वर्मा को एशिया कप के लिए पहली बार वनडे टीम में चुना गया था, वहीं कृष्णा लंबे समय तक चोटिल रहने के बाद टीम में लौटे थे। फिट होकर लौटे जसप्रीत बुमराह, श्रेयस अय्यर औऱ केएल राहुल वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा रहेंगे। 

एशिया कप के लिए नहीं चुने गए युजवेंद्र चहल को वर्ल्ड कप टीम में भी जगह मिलना मुश्किल है। वहीं इस फॉर्मेट में फॉर्म से झूझने के बावजूद ही सूर्यकुमार यादव वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा रहेंगे।

2023 वर्ल्ड कप के लिए भारत की संभावित टीम

Also Read: India vs Pakistan, Live Updates

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), विराट कोहली, शुबमन गिल, अक्षर पटेल, रवींद्र जड़ेजा, इशान किशन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी , मोहम्मद सिराज, और जसप्रीत बुमराह।    


Cricket Scorecard

Advertisement