कोलकाता, 3 नवंबर (CRICKETNMORE)| वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाली भारतीय टीम रविवार से वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू हो रही तीन टी-20 मैचों की सीरीज में उतर रही है। भारत के लिए यह टी-20 सीरीज किसी भी लिहाज से आसान नहीं होने वाली क्योंकि बेशक विंडीज ने टेस्ट और वनडे में दोयम दर्जे का प्रदर्शन किया हो, लेकिन टी-20 में यह टीम बिल्कुल अलग और खतरनाक है क्योंकि यह मौजूदा टी-20 विश्व चैम्पियन है।
मेजबान टीम इस सीरीज में अपने नियमित कप्तान और मौजूदा दौर के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शुमार विराट कोहली के बिना उतर रही है। विराट को आगामी आस्ट्रेलिया दौरे को देखते हुए आराम दिया गया है। ऐसे में टीम की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे। रोहित की कप्तानी में ही भारत ने हाल ही में एशिया कप पर कब्जा जमाया था।
विराट के न होने से रोहित पर दोहरी जिम्मेदारी है। वहीं कप्तान में भी एक तरह से उनका बोझ बढ़ा है क्योंकि महेंद्र सिंह धोनी को टी-20 टीम से बाहर कर दिया गया है। धोनी भारत के सबसे सफल कप्तानों में शुमार हैं और वह हर मैच में मौजूदा कप्तानों को राय देते रहते हैं तथा कई मौकों पर आगे आकर जिम्मेदारी भी लेते हैं। धोनी के न रहने से रोहित के पास एक अनुभवी खिलाड़ी की कमी होगी।