India vs England Test 2022: भारतीय ओपनर केएल राहुल (KL Rahul) पर इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में होने वाले एकमात्र टेस्ट से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। पहले राहुल पैर में हुई ग्रोइन इंजरी के कारण साउथ अफ्रीका के खिलाफ जारी टी-20 सीरीज से बाहर हुए और अब उनके टेस्ट में खेलने को लेकर संशय है।
राहुल को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया था। लेकिन दिल्ली में हुए पहले मुकाबले से पहले प्रैक्टिस के दौरान वह चोटिल हो गए थे। जिसके बाद ऋषभ पंत को टीम का कप्तान घोषित किया गया। इंग्लैंड दौरे के लिए राहुल को टीम का उप-कप्तान बनाया गया है, जहां भारत को 1 से 5 जुलाई तक होने वाले टेस्ट मैच के अलावा तीन-तीन मैच की वनडे औऱ टी-20 सीरीज भी खेलनी है।
बता दें कि यह टेस्ट मैच पिछले साल हुई सीरीज का पांचवां औऱ आखिरी टेस्ट मैच है। चार टेस्ट मैच होने के बाद भारतीय टीम में कोविड के मामले आ गए थे. जिसके बाद आखिरी टेस्ट को स्थगित कर दिया गया।