Advertisement
Advertisement
Advertisement

भारत-ए ने बांग्लादेश-ए को पारी से हराया

बेंगलुरू, 29 सितम्बर | एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुए एकमात्र तीन दिवसीय अनधिकारिक टेस्ट मैच के तीसरे दिन मंगलवार को भारत-ए ने बांग्लादेश को पारी के अंतर से मात दे दी। पहली पारी के आधार पर 183 रनों से पिछड़ने

Advertisement
Innings win for India A against Bangaldesh A
Innings win for India A against Bangaldesh A ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Sep 29, 2015 • 12:18 PM

बेंगलुरू, 29 सितम्बर | एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुए एकमात्र तीन दिवसीय अनधिकारिक टेस्ट मैच के तीसरे दिन मंगलवार को भारत-ए ने बांग्लादेश को पारी के अंतर से मात दे दी। पहली पारी के आधार पर 183 रनों से पिछड़ने के बाद बांग्लादेश-ए टीम दूसरी पारी में भारतीय गेंदबाजों के संयुक्त प्रदर्शन के आगे 151 रनों पर ढेर हो गई। भारत के लिए ईश्वर पांडेय और जयंत यादव ने तीन-तीन, जबकि अभिमन्यु मिथुन ने दो और रवींद्र जडेजा ने एक विकेट हासिल किया।

सोमवार को नाबाद लौटे मोमिनुल हक (54) और लिटन दास (38) ही कुछ हद तक संघर्ष कर सके। निचले क्रम पर सकलैन साकिब (21) और शफीउल इस्लाम (नाबाद 13) ने भी जुझारू खेल का प्रदर्शन किया। बांग्लादेश-ए ने पहली पारी में शब्बीर रहमान (122) और शुवगता होम (62) की बदौलत 228 रन बनाए थे।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
September 29, 2015 • 12:18 PM

जवाब में भारतीय टीम ने शिखर धवन (150) के लाजवाब शतक और करुण नायर (71), विजय शंकर (86) की दमदार पारियों की बदौलत पांच विकेट पर 411 रन बनाकर अपनी पहली पारी घोषित कर दी थी। भारत के लिए पहली पारी में भी जयंत यादव और वरुण एरॉन ने पहली पारी में चार-चार विकेट हासिल किए थे।

Trending

(आईएएनएस)

Advertisement

TAGS
Advertisement