Advertisement
Advertisement
Advertisement

टीम इंडिया के 'गब्बर' शिखर धवन से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें

टीम इंडिया के गब्बर यानी शिखर धवन 30 साल के हो गए। क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में सलामी बल्लेबाज की जिम्मेदारी निभाने वाले धवन  ने अपने शानदार प्रदर्शन से टीम में एक खास मुकाम हासिल किया है। आइए धवन से

Advertisement
Interesting facts and Trivia about Shikhar Dhawan
Interesting facts and Trivia about Shikhar Dhawan (Image Source: Google)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Dec 04, 2015 • 06:32 PM

टीम इंडिया के गब्बर यानी शिखर धवन 30 साल के हो गए। क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में सलामी बल्लेबाज की जिम्मेदारी निभाने वाले धवन  ने अपने शानदार प्रदर्शन से टीम में एक खास मुकाम हासिल किया है। आइए धवन से जुड़ी कुछ रोचक बातें ।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
December 04, 2015 • 06:32 PM

# शिखर धवन ने मार्च 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली टेस्ट मैच से अपने टेस्ट करियर की शुरूआत करी थी। इस मुकाबले में धवन ने केवल 85 गेंदों में शतक जड़कर डेब्यू मैच में सबसे तेज बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था।

Trending

# शिखर धवन साल 2004 में बांग्लादेश में हुए अंडर 19 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा थे। धवन ने टूर्नामेंट के 7 मैचों में 505 रन बनाए थे। यह अंडर 19 वर्ल्ड कप का रिकॉर्ड है।

# शिखर धवन ने अपने से उम्र में 10 साल बड़ी आयशा मुखर्जी से शादी की है। भारतीय मूल की आयाशा एक बॉक्सर रह चुकी हैं और ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में रहती थी। आयशा को अपने पहले पति से दो बेटियां भी हैं। भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने इन दोनों की मुलाकात सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर करवाई थी । साल 2014 में धवन और आयशा का एक बेटा भी हुआ।

# शिखर धवन टैटू के दीवाने हैं। टैटू को लेकर उनकी दीवानगी का इसी बात से पता चलता है कि उन्होंने अपने शरीर पर पहला टैटू 15 साल की उम्र में ही बनवा लिया था और वह भी अपने माता-पिता को बिना बताए। धवन ने कुल चार टैटू बनवाए हुए हैं। उनकी पत्नी आयशा को भी टैटू बनवाने का शौक है।

# शिखर धवन ने दिल्ली के मशहूर कोच तारक सिन्हा से क्रिकेट के गुण सिखे थे। धवन ने 12 साल की उम्र में सननेट क्रिकेट क्लब जॉइन किया था। मशहूर क्रिकेटर अतुल वासन, मनोज प्रभाकर, रमन लांबा, अजय शर्मा, आकाश चोपड़ा और आशीष नेहरा भी इसी क्रिकेट क्लब से खेले हुए हैं।

# आईपीएल 2008 में दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने शिखर धवन को खरीदा था लेकिन अगले सीजन से पहले ही दिल्ली ने उन्हें मुंबई इंडियंस के आशीष नेहरा से बदल लिया था। इसके बाद 2009 और 2010 के आईपीएल में शिखर धवन मुंबई इंडियंस की तरफ से खेले।   

# शिखर धवन ने 2004-05 के रणजी सीजन में अपने फर्स्ट क्लास करियर की शुरूआत की थी। धवन उस रणजी सीजन में दिल्ली की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे । धवन ने 6 मैचों में 461 रन बनाए थे जिसमें 130 रन उनका सर्वोच्च स्कोर था। 2007-08 रणजी सीजन में दिल्ली को चैंपियन बनाने में धवन का बहुत बड़ा योगदान था। धवन ने 8 मैचों में 43.84 की औसत से 570 रन बनाए थे जिसमें दो शतक शामिल थे। 

Advertisement

TAGS
Advertisement