Advertisement

क्रिकेट के दुनिया का सबसे बड़ा बल्लेबाज, 15 सालों के बाद भी नहीं टूटा इस बल्लेबाज का रिकॉर्ड

वेस्टइंडीज क्रिकेट को नए मुकाम पर ले जाने वाले और क्रिकेट इतिहास के शानदार बल्लेबाजों में से एक ब्रायन लारा आज अपना 50वां जन्मदिन मना रहे हैं। क्रिकेट खेलने वाला शायद ही ऐसा कोई देश हो जो लारा को ना

Advertisement
क्रिकेट के दुनिया का सबसे बड़ा बल्लेबाज, 15 सालों के बाद भी नहीं टूटा इस बल्लेबाज का रिकॉर्ड Images
क्रिकेट के दुनिया का सबसे बड़ा बल्लेबाज, 15 सालों के बाद भी नहीं टूटा इस बल्लेबाज का रिकॉर्ड Images (Twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
May 02, 2019 • 02:02 PM

वेस्टइंडीज क्रिकेट को नए मुकाम पर ले जाने वाले और क्रिकेट इतिहास के शानदार बल्लेबाजों में से एक ब्रायन लारा आज अपना 50वां जन्मदिन मना रहे हैं।

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
May 02, 2019 • 02:02 PM

क्रिकेट खेलने वाला शायद ही ऐसा कोई देश हो जो लारा को ना जानता हो। 2 मई साल 1969 को त्रिनिदाद एंड टाबोगो में जन्म लेने वाले लारा के बारे में जानते है कुछ दिलचस्प बातें।►

Trending

इस नाम से हैं मशहूर-  वैसे तो लारा का पूरा नाम ब्रायन चार्ल्स लारा है लेकिन वो क्रिकेट जगत में "प्रिंस ऑफ पोर्ट ऑफ स्पेन" के नाम से जाने जाते हैं।

बड़े परिवार में हुआ जन्म- ब्रायन लारा का जन्म एक बड़े परिवार में हुआ। वो अपने माता पिता के 10वीं संतान हैं।

इन लोगों के नक्शे-कदम पर चले- ब्रायन लारा गॉर्डोन ग्रीनिज, सर विवियन रिचर्ड्स और रॉय फ्रेड्रिकस के फैन रहे है। क्रिकेट करियर की शुरूआत में लारा इन्हें ही फॉलो करते थे और कहीं ना कहीं लारा की बैटिंग शैली में इनकी झलकियां देखने को मिलती है।

अपने रिटायरमेंट पर लोगों से यह पूछा- लारा ने साल 2007 वर्ल्ड कप से पहले ही क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया। अपना आखिरी मैच खेलने के बाद जब लारा इंटरव्यू में बैठे तो उन्होंने फैंस से पूछा " क्या मैंने सबको एंटरटेन किया?" और इसके जवाब में वहां खड़ी भीड़ ने जोर से चीला कर 'हाँ' में जवाब दिया।

15 साल के बाद भी नहीं टूटा उनका यह रिकॉर्ड
 ब्रायन लारा के नाम टेस्ट मैच की एक पारी में बतौर बल्लेबाज सबसे ज्यादा रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है। लारा ने साल 2004 में इंग्लैंड के खिलाफ संत जोहानेस के मैदान पर नाबाद 400 रन बनाएं। उन्होंने इस पारी के दैरान कुल 43 चौके तथा 4 छक्के लगाए। आज इतने सालों बाद भी किसी भी बल्लेबाज के लिए  लारा का यह वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ना बहुत मुश्किल है।

इनके नाम है ये अनोखा रिकॉर्ड- ब्रायन लारा के नाम टेस्ट मैच के 1 ओवर में सबसे ज्यादा रन बनानें का वर्ल्ड रिकॉर्ड है। उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुए टेस्ट मैच में रोबिन पीटरसन के एक ओवर में कुल 28 रन बनाए थे।

सचिन के साथ इस रिकॉर्ड की है बराबरी- ब्रायन लारा और सचिन तेंदुलकर दोनों ने ही टेस्ट क्रिकेट में बराबर पारियों में 10,000 रन पूरे किए है। लारा और सचिन ने टेस्ट मैचों की 195 पारियों में यह कारनामा किया है।

कुछ उपलब्धि- साल 1995 में लारा को "विजडन क्रिकेटर ऑफ दी ईयर" के खिताब से नवाजा गया। साल 2012 में लारा ने "आईसीसी हॉल ऑफ फेम" में अपनी जगह बनाई।

By: Shubham Shah

Advertisement

TAGS
Advertisement