क्रिकेट के दुनिया का सबसे बड़ा बल्लेबाज, 15 सालों के बाद भी नहीं टूटा इस बल्लेबाज का रिकॉर्ड Images (Twitter)
वेस्टइंडीज क्रिकेट को नए मुकाम पर ले जाने वाले और क्रिकेट इतिहास के शानदार बल्लेबाजों में से एक ब्रायन लारा आज अपना 50वां जन्मदिन मना रहे हैं।
क्रिकेट खेलने वाला शायद ही ऐसा कोई देश हो जो लारा को ना जानता हो। 2 मई साल 1969 को त्रिनिदाद एंड टाबोगो में जन्म लेने वाले लारा के बारे में जानते है कुछ दिलचस्प बातें।►
इस नाम से हैं मशहूर- वैसे तो लारा का पूरा नाम ब्रायन चार्ल्स लारा है लेकिन वो क्रिकेट जगत में "प्रिंस ऑफ पोर्ट ऑफ स्पेन" के नाम से जाने जाते हैं।