Advertisement

किंग्स इलेवन पंजाब को IPL 10 से बाहर करने के लिए केकेआर को मिला 168 रन का लक्ष्य

मोहाली, 9 मई (CRICKETNMORE)| किंग्स इलेवन पंजाब ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण के 49वें मैच में मंगलवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ जीत के लिए 168 रनों का लक्ष्य रखा है। पंजाब ने बल्लेबाजी का आमंत्रण

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma May 09, 2017 • 22:31 PM
 IPL 10: KKR's Woakes, Kuldeep restrict Punjab to 167/6
IPL 10: KKR's Woakes, Kuldeep restrict Punjab to 167/6 ()
Advertisement

मोहाली, 9 मई (CRICKETNMORE)| किंग्स इलेवन पंजाब ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण के 49वें मैच में मंगलवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ जीत के लिए 168 रनों का लक्ष्य रखा है। पंजाब ने बल्लेबाजी का आमंत्रण मिलने पर निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 167 रन बनाए।

उसे इस स्कोर तक पहुंचाने में रिद्धिमान साहा (38) और ग्लेन मैक्सवेल (44) के बीच चौथे विकेट के लिए हुई 70 रनों की साझेदारी का अहम योगदान रहा।

Trending


पंजाब को मनन वोहरा (25) और मार्टिन गुप्टिल (12) ने सधी हुई शुरुआत दी और 4.5 ओवरों में 39 रन बना डाले। लेकिन 17 रनों के भीतर पंजाब ने तीन विकेट खो दिए। 56 के कुल योग तक आते-आते पंजाब ने मनन, गुप्टिल और शॉर्न मार्श (11) के विकेट गंवा दिए थे।  PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

लेकिन इसके बाद कप्तान मैक्सवेल ने 25 गेंदों में चार छक्के और एक चौके की मदद से तेज तर्रार पारी खेल टीम को संभाला। उन्होंने साहा के साथ सात ओवरों में 10 की औसत से रन बनाए। कुलदीप यादव ने क्रिस वोक्स के हाथों मैक्सवेल को कैच करा पंजाब को बड़ा झटका दिया। कुलदीप ने ही साहा को भी पवेलियन भेजा। साहा ने 33 गेंदों की पारी में दो चौके और एक छक्का लगाया।

अंत के पांच ओवरों में पंजाब ने 53 रन जोड़े और तीन विकेट गंवाए। अक्षर पटेल ने नाबाद आठ, स्वप्निल सिंह ने दो और राहुल तेवतिया ने नाबाद 15 रनों का योगदान दिया।

कोलकाता की तरफ से कुलदीप और वोक्स ने दो-दो विकेट लिए। उमेश यादव और सुनील नरेन को एक-एक सफलता मिली।  PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS