एबी डीविलियर्स का ऐलान, IPL 2018 का खिताब यह टीम जीतेगी Images (image source twitter)
22 मई। आईपीएल 2018 में कमाल का परफॉर्मेंस एबी डीविलयर्स ने किया। एबी डीविलियर्स ने आईपीएल 2018 में 11 मैच में 480 रन बनाए।
एबी डीविलयर्स ने टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बात करते हुए आईपीेल 2018 को लेकर बात की है। एबी डीविलयर्स ने बयान देते हुए कहा कि ' आरसीबी की टीम 14 मैच में से केवल 6 मैच जीत पाई जो निराश करने वाला रहा। एबी ने कहा कि यदि शनिवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच को जीत लेते तो प्लेऑफ में पहुंच सकते थे।
इसके साथ - साथ एबी ने कहा कि आरसीबी की टीम के खिलाड़ी निराश जरूर हैं लेकिन उन्हें विश्वास है कि अगले सीजन में अच्छा परफॉर्मेंस करेंगे।