Advertisement

एबी डीविलियर्स का ऐलान, IPL 2018 का खिताब यह टीम जीतेगी

22 मई। आईपीएल 2018 में कमाल का परफॉर्मेंस एबी डीविलयर्स ने किया। एबी डीविलियर्स ने आईपीएल 2018 में 11 मैच में 480 रन बनाए। एबी डीविलयर्स ने टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बात करते हुए आईपीेल 2018 को लेकर बात

Advertisement
एबी डीविलियर्स का ऐलान, IPL 2018 का खिताब यह टीम जीतेगी Images
एबी डीविलियर्स का ऐलान, IPL 2018 का खिताब यह टीम जीतेगी Images (image source twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
May 22, 2018 • 05:00 PM

22 मई। आईपीएल 2018 में कमाल का परफॉर्मेंस एबी डीविलयर्स ने किया। एबी डीविलियर्स ने आईपीएल 2018 में 11 मैच में 480 रन बनाए।

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
May 22, 2018 • 05:00 PM

एबी डीविलयर्स ने टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बात करते हुए आईपीेल 2018 को लेकर बात की है। एबी डीविलयर्स ने बयान देते हुए कहा कि ' आरसीबी की टीम 14 मैच में से केवल 6 मैच जीत पाई जो निराश करने वाला रहा। एबी ने कहा कि यदि शनिवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच को जीत लेते तो प्लेऑफ में पहुंच सकते थे।

Trending

इसके साथ - साथ एबी ने कहा कि आरसीबी की टीम के खिलाड़ी निराश जरूर हैं लेकिन उन्हें विश्वास है कि अगले सीजन में अच्छा परफॉर्मेंस करेंगे।

एबी डीविलियर्स ने इसके साथ- साथ ये भी ऐलान किया है कि आईपीएल 2018 का फाइनल सीएसके और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होगा।

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS 

इसके अलावा एबी ने कहा कि फाइनल मैच सीएसके की टीम जीतेगी क्योंकि धोनी की कप्तानी कमाल की है और वो अपना जादू बिखेरकर मैच का पासा पलटने की योग्यता रखते हैं।

Advertisement

Advertisement