आईपीएल 2018 ()
5 अप्रैल, मोहाली (CRICKETNMORE)। आईपीएल 2018 से पहले युवराज सिंह फॉर्म में आ गए हैं। अभ्यास सत्र में युवी ने कमाल कर दिया है और अभ्यास मैच के दौरान नाबाद 125 रन की पारी खेली। इस दौरान युवराज सिंह ने 12 छक्के भी लगाए।
युवराज सिंह का फॉर्म में आना क्रिकेट फैन्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। गौरतलब है कि काफी समय से युवी को लेकर अटकले लगाई जा रही है कि उनका क्रिकेट करियर खटाई में है।
लेकिन युवी ने आईपीएल से पहले खुब पसीना बहाया है। अभ्यास सत्र के दौरान युवराज सिंह अपनी बल्लेबाजी पर खासा मेहनत कर रहे हैं। युवराज सिंह इन दिनों अपनी फिटनेस पर भी काफी मेहनत कर रहे हैं।