IPL 2019: हार्दिक पांड्या का आईपीएल में खेलना हुआ संदिग्ध, हो सकते हैं पूरे टूर्नामेंट से बाहर
22 फरवरी। भारत के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या चोट के कारण आस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टी-20 और वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। पांड्या को पीठ के निचले हिस्से में दर्द की शिकायत है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड...
22 फरवरी। भारत के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या चोट के कारण आस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टी-20 और वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। पांड्या को पीठ के निचले हिस्से में दर्द की शिकायत है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने गुरुवार को एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी।
पांड्या की जगह पांच मैचों की वनडे सीरीज में रवींद्र जडेजा को चुना गया है जबकि टी-20 टीम के लिए उनके विकल्प के नाम का ऐलान नहीं किया गया है।
Trending
इसके साथ - साथ अब जब पीठ के निचले हिस्से में दर्द के कारण हार्दिक पांड्या को टीम इंडिया से बाहर होना पड़ा है तो आईपीएल 2018 में उनके खेलने पर भी संकट मंडराने लगे हैं।
गौरतलब है कि इसी साल वर्ल्ड कप भी होना है ऐसे में बीसीसीआई हार्दिक पांड्या को लेकर कोई रिस्क नहीं लेना चाहेगा। वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए हार्दिक पांड्या भारतीय टीम के लिए काफी अहम है।
वहीं आईपीएल की टीम मुंबई इंडियंस के लिए भी हार्दिक पांड्या एक अहम खिलाड़ी हैं लेकिन जब तक उऩकी चोट पूरी तरह से ठीक नहीं हो जाती तबतक आईपीएल में उनके खेलने पर संशय बना रहेगा।