तीन बार की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल के 13वें संस्करण में पहले मैच को छोड़कर कुछ भी ठीक नहीं रहा है। वह लगातार तीन हार झेल चुकी है और 2014 के बाद से यह पहली बार हुआ है कि करिश्माई कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की टीम को लगातार तीन हार झेलनी पड़ी है।
लीग के अगले मैच में अब उसे दुबई इंटरनेशल स्टेडियम में किंग्स इलेवन पंजाब का सामना करना है।
बल्लेबाजी से लेकर फील्डिंग, गेंदबाजी सभी में चेन्नई ने अच्छा नहीं किया है। बल्लेबाजी में सिर्फ फाफ डु प्लेसिस चले हैं लेकिन पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ वो भी विफल हो गए थे।
रवींद्र जडेजा और महेंद्र सिंह धोनी ने हाथ जरूर खोले थे। जडेजा ने आईपीएल में अपना पहला अर्धशतक भी जड़ा था लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। धोनी ने पूरा दम लगा दिया थी और आखिरी के ओवरों में उनके चेहरे पर थकान भी देखी जा सकती थी। धोनी इस मैच में ऊपर बल्लेबाजी करने आए थे और अगर यही करते हैं आने वाले मैच में तो चेन्नई के लिए यह अच्छा होगा।