Chris Gayle (Chris Gayle)
आईपीएल 2020 में 14 अक्टूबर(गुरुवार) को किंग्स इलेवन पंजाब का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से होगा।
इस मैच में पंजाब के तरफ से खेलने वाले यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल के खेलने की पूरी संभावना है और वो इस आईपीएल सीजन का अपना पहला मैच खेलेंगे।
केएल राहुल की कप्तानी वाली पंजाब की टीम ने इस टूर्नामेंट में अभी तक 7 मैच खेले है जिसमें उन्होंने सिर्फ एक में ही जीत हासिल की और बाकी मुकाबलों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।
टूर्नामेंट में पंजाब की हालत इतनी खस्ता होने के बावजूद टीम के सबसे विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल को पूरा विश्वास है कि उनकी टीम यहां से बचे हुए 7 मैचों में से सभी में जीत हासिल करेगी और प्लेऑफ में अपनी जगह सुनिश्चित करेगी।