Kohli and Warner (Kohli and Warner)
आईपीएल के 13 वें सीजन के पहले एलिमिनेटर में सनराइजर्स हैदराबाद का सामना रॉयल चैलेंजर्स से होगा। इस बीच एक बड़ी खबर ये आई है कि पूर्व भारतीय ओपनिंग बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग आरसीबी के कप्तान विराट कोहली के इस आईपीएल सीजन में बल्लेबाजी करने के तरीके से प्रभावित नहीं है।
कोहली ने इस टूर्नामेंट की शुरुआत कुछ खराब पारियों के साथ की लेकिन बाद में वो पटरी पर आ आए लेकिन उनका स्ट्राइक रेट काफी धीमा रहा। बीच के ओवरों में बल्लेबाजी करते हुए कोहली ने बिल्कुल ही धीमी गति से रन बनाएं है जिसका खामियाजा उनके निचले क्रम के बल्लेबाजों को भुगतना पड़ा है। कोहली की धीमी बल्लेबाजी के कारण आखिरी के ओवरों में तेजी से रन बनाने के चलते बहुत बार आरसीबी की बल्लेबाजी धरासायी हो गई है और टीम बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर पाई है।
