26 सितंबर को आईपीएल का सातवां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। मैच में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स को 44 रनों से हरा दिया। अगर इस सीजन के सातवें मैच तक यानी चेन्नई और दिल्ली के बीच हुए मैच तक पॉइंट्स टेबल, ऑरेंज कैप और पर्पल की लिस्ट पर नजर डाले तो यहां साउथ अफ्रीका के खिलाड़ियों की धाक है।
पॉइंट्स टेबल में श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स 2 मैचों में 2 जीत के साथ 4 पॉइंट्स लेकर पहले स्थान पर है। केएल राहुल की कप्तानी वाली किंग्स इलेवन पंजाब है जिसने अभी तक 2 मैच खेले हैं जिसमें एक जीत और एक हार के साथ 2 पॉइंट्स लेकर दूसरे स्थान पर मौजूद है।
रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस 2 मैचों में एक जीत और एक हार के साथ तीसरे स्थान तो वहीं स्टीव स्मिथ की राजस्थान रॉयल्स ने एक मैच खेले है जिसमें एक जीत के साथ वो चौथे स्थान पर मौजूद है।
