IPL 2021: चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले गए मुकाबले में केकेआर के हरफनमौला बल्लेबाज आंद्रे रसेल का तूफान आया। रसेल जिस ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे थे उसे देखकर ऐसा लग रहा था कि वह बहुत जल्द अपनी आंधी में सीएसके को उड़ा ले जाएंगे।
आंद्रे रसेल ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 22 गेंदों का सामना करते हुए 54 रन की पारी खेली लेकिन केकेआर की पारी का 12वां ओवर डालने के लिए धोनी ने सैम कुरेन को बुलाया और सैम कुरेन ने इस ओवर की दूसरी ही गेंद पर रसेल को क्लीन बोल्ड कर दिया। आउट होने के बाद रसेल खुद से काफी निराश थे।
रसेल ड्रेसिंग रूम की तरफ तो बढ़े लेकिन अपना विकेट गंवाने की निराशा उनपर इतनी हावी हो गई कि वह जीने पर ही बैठ गए। रसेल के चेहरे से साफ पता लग रहा था कि वह काफी ज्यादा दुखी हैं। रसेल को काफी देर तक जीने पर भावुक चेहरे के साथ बैठे हुए देखा गया था।
@Russell12A #andrerussell #CSKvsKKR #kkrvscsk pic.twitter.com/DN97bka9nv
— Prabhat Sharma (@PrabS619) April 21, 2021