IPL 2021: Rajasthan Royals gift a jersey to Chetan Sakariya with his late brother’s name on back (Image Source: Google)
राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज चेतन सकारिया ने आईपीएल के 2021 सीजन में अभी तक सभी को प्रभावित किया है।
इस साल सकारिया को राजस्थान की टीम ने 1.2 करोड़ रूपए में खरीदा था और कहीं ना कहीं अब यह युवा गेंदबाज अपने दमदार प्रदर्शन से सभी को अपने हूनर का लोहा मनवा रहा है। चेतन के नाम 3 मैचों नें अभी 6 विकेट दर्ज है।
लेकिन ये लगभग सभी क्रिकेट फैंस को पता है कि चेतन के भाई ने आत्महत्या कर ली थी जिसके बाद इस खिलाड़ी को बेहद धक्का लगा था। ऐसी बड़ी परेशानी ओर दुख के बावजूद उन्होंने क्रिकेट खेलना जारी रखा और आखिरकार अपने नाम का परचम लहरा रहे है।
