IPL 2021: Rassie Van Der Dussen will not join Rajasthan Royals Due to NOC issue by South Africa (Image Source: Google)
आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने साउथ अफ्रीका के युवा तेज गेंदबाज गेराल्ड कोट्जे को लियाम लिविंग्स्टोन की जगह शामिल किया है।
लिविंग्स्टोन बायाोबबल में रहने की समस्या को लेकर अपने देश इंग्लैंड वापस जा चुके है। हालांकि इसके अलावा राजस्थान रॉयल्स के लिए एक बुरी खबर भी हौ।
पहले ये बात चल रही थी कि संजू सैमसन की कप्तानी वाली टीम में इंग्लैंड के ऑलरउंडर बेन स्टोक्स की जगह साउथ अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज रासी डर डुसेन को जगह मिलेगी लेकिन क्रिकेट साउथ अफ्रीका के बीच में अड़चन के बाद अब शायद ये लगभग नामुमकिन है।