VIDEO: 'W,W,W', हर्षल पटेल ने ली हैट्रिक; मुंबई के बल्लेबाजों को बनाया खिलौना
RCB Vs MI: आईपीएल 2021 के 39वां मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल मुंबई के बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटे। हर्षल पटेल मुंबई के बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटे और हैट्रिक ले ली।
RCB Vs MI: आईपीएल 2021 के 39वां मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल मुंबई के बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटे। हर्षल पटेल ने मैच के 17वें ओवर में शानदार गेंदबाजी की और हैट्रिक लेकर मैच का रुख ही बदल दिया। ओवर की पहली गेंद पर हर्षल पटेल का शिकार बनें हार्दिक पांड्या।
लंबे समय बाद टीम में वापसी करने वाले हार्दिक पांड्या ने हर्षल पटेल की गेंद पर छक्का मारने की कोशिश की लेकिन वो गेंद को ठीक तरह से मिडिन नहीं कर पाए और आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने कैच पकड़ लिया। हर्षल पटेल का दूसरा शिकार बने मुंबई इंडियंस की आखिरी उम्मीद कीरोन पोलार्ड। पटेल ने कीरोन पोलार्ड क्लिन बोल्ड कर दिया।
Trending
वहीं हर्षल पटेल का तीसरी शिकार बने राहुल चाहर। हर्षल पटेल की गेंद पर राहुल चाहर एलबीडब्लू आउट हुए। हर्षल पटेल ने जैसे ही हैट्रिक कंप्लीट की वैसै उनके कप्तान विराट कोहली का रिएक्शन देखने लायक था। विराट ने दौड़कर अपने गेंदबाज को गले लगा लिया था। बता दें कि ग्लेन मैक्सवेल (56) और कप्तान विराट कोहली (51) की जबरदस्त बल्लेबाजी के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने शानदार खेल खेला।
1st Hat-trick of #Ipl2021 by Phenomenal #HarshalPatel
— D.M.Tiwari(@DMTiwari_07) September 26, 2021
Hasrhal you are Beauty ... All three delivery was Exceptionally Extraordinary ....
A Big Congratulations to You @BCCI @JayShah @RCBTweets pic.twitter.com/DOOeP4ir47
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads
आरसीबी ने मुंबई इंडियंस को 166 रनों का लक्ष्य दिया है। 166 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम 5 ओवर में बिना किसी विकेट के नुकसान पर 51 रन बना चुकी थी। इसके बाद पूरी टीम 111 रनों पर ऑलआउट हो गई और 54 रनों से इस मुकाबले को हार गई। हर्षल पटेल जिन्होंने हैट्रिक लेते हुए चार विकेट अपने नाम किए।
— Simran (@CowCorner9) September 26, 2021