IPL 2021: कुछ ही मिनटों में बदला था मैच, SRH के मालिक की बेटी के एक्सप्रेशन्स बया करते हैं जीवन की कहानी
IPL 2021, SRH vs RCB: सनराइजर्स हैदराबाद और आरसीबी के बीच खेला गया मैच अंतिम क्षणों में पलटा था। सनराइजर्स हैदराबाद के टीम की मालिक की बेटी काव्या मारन के एक्सप्रेशन्स पूरे मैच की कहानी अपने शब्दों में बया करते
IPL 2021, SRH vs RCB: सनराइजर्स हैदराबाद और आरसीबी के बीच खेला गया मैच अंतिम क्षणों में पलटा था। हैदराबाद की टीम इस मैच में ड्राइवर सीट पर थी और 150 रनों का पीछा करते हुए उसके 16 ओवर में महज 2 विकेट के नुकसान पर 115 रन थे। अंतिम 4 ओवर में जो कुछ भी हुआ उससे सभी हैरान थे।
सनराइजर्स हैदराबाद के टीम की मालिक की बेटी काव्या मारन के एक्सप्रेशन्स पूरे मैच की कहानी अपने शब्दों में बया करते हैं। हैदराबादी की टीम जब इस मुकाबले को जीत रही थी तब काव्या मारन बेहद खुश हुईं और उनका चेहरा खिल रहा था लेकिन मैच पलटते ही उनके चेहरे के हाव भाव पूरी तरह से बदल गए।
Trending
जॉनी बेयरस्टो, मनीष पांडे और अब्दुल समद का विकेट 17वें ओवर में गिरते ही काव्या के चेहरे पर मायूसी छा गई और वह रोने लगीं। क्रिकेट के मैदान पर हुए यह घटना जिंदगी की कहानी को भी बया करता है आप कब खुश हैं और कब आपकी खुशी गम में बदल जाए इसके बारे में कहना मुश्किल ही है।
SAY HONESTLY!
— Nirmal Kumar(@nirmal_indian) April 11, 2021
How many of you wanted SRH to win tonight just to see her happy??
.
THE SMILE ON HER FACE when Rashid & Nabi were taking wickets, when Samad & Manish Pandey were hitting 6s WAS PRICELESS!
.#KaviyaMaran #SRHvsKKR pic.twitter.com/oIdGnqegTZ
Warner should open with Bairstow & also have to bring back Kane Williamson.
— Nirmal Kumar (@nirmal_indian) April 14, 2021
Manish Pandey & Vijay Shankar are very disappointing, instead chances should be given to youngsters like Garg & Abhishek.
.
CAN'T WATCH HER LIKE THIS AGAIN!#KaviyaMaran #SRHvRCB pic.twitter.com/ZWMbchuO2r
unlucky!!!#SRH #SRHvsRCB pic.twitter.com/aaMplcsdpS
— Amiiiiiiin (@aerials_phy) April 14, 2021
बता दें कि विराट कोहली की टीम आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 149 रन बनाए थे। मैक्सवैल ने सबसे ज्यादा 59 रन बनाए थे। वहीं, 150 रनों का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 143 रन ही बना सकी और मुकाबले को 6 रनों से हार गई।