IPL 2021: मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच खेले गए मैच के दौरान एक क्यूट इसिंडेंट हुआ था। मैच के दौरान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने कुछ ऐसा किया जिसने सभी का दिल जीत लिया है।
सूर्यकुमार यादव ने अपनी पत्नी देविशा शेट्टी (Devisha Shetty) को खास अंदाज में किस किया। जहीर खान (Zaheer Khan) की पत्नी सागरिका घाटगे (Sagarika Ghatge) ने अपने इंस्टाग्राम पर अकाउंट पर सूर्यकुमार यादव के इस खास पल की तस्वीर शेयर की है।
इस तस्वीर में सूर्यकुमार यादव शीशा सामने आने के बावजूद देविशा को किस करते हुए नजर आ रहे हैं। सूर्यकुमार यादव और देविशा के बीच यह काफी इमोशनल और क्यूट पल था जिसकी तस्वीर अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो रही है। मालूम हो कि सूर्यकुमार यादव ने जस्थान रॉयल्स के खिलाफ 10 गेंदों में 16 रनों की पारी खेली थी।
