IPL 2021: इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 14 का आगाज 9 अप्रैल से हो रहा है। आईपीएल का पहला मैच विराट कोहली की टीम आरसीबी और मुंबई इंडियंस के बीच चेन्नई के मैदान पर खेला जाएगा। इस मैच से किंग कोहली को अपने दोस्त डिविलियर्स संग जमकर मस्ती करते हुए देखा गया है।
एबी डिविलियर्स आरसीबी टीम को ज्वॉइन कर चुके हैं। ऐसे में विराट कोहली से मुलाकात के वक्त वह उनसे गले लग जाते हैं वहीं दोनों खिलाड़ी एक दूसरे के परिवार के बारे में भी हाल-चाल पूछते हैं। फोटोशूट के दौरान विराट कोहली और एबी डिविलियर्स जमकर डांस करते हैं वहीं उनका साथ ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मैक्सवेल भी देते हुए नजर आते हैं।
तीनों ही खिलाड़ी शानदार लय में डांस कर रहे होते हैं। इन्हें डांस करता देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। मैक्सवेल भी डांस के दौरान अपनी अदाएं बिखेरते हैं। आरसीबी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर यह मजेदार वीडियो शेयर किया है।
Bold Diaries: Virat Kohli and AB de Villiers Photoshoot
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) April 7, 2021
When two of the biggest superstars come out of quarantine, they mean business! Schedule for today: Photoshoot, Ad shoots and then some proper cricket practice at Chepauk.#PlayBold #WeAreChallengers #IPL2021 pic.twitter.com/4fnA2lLgFV