IPL 2022: आईपीएल की सबसे सफल टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले ही बड़ा झटका लग चुका है। दरअसल सीएसके के स्टार गेंदबाज़ दीपक चाहर (Deepak Chahar) चोट के कारण आईपीएल के शुरूआती मैचों से बाहर हो गए है, जिस वज़ह से चेन्नई की टीम परेशानियों में नज़र आ रही है। इस साल चेन्नई की टीम ने दीपक चाहर को 14 करोड़ रुपये की मोटी रकम देकर अपनी टीम में शामिल किया था। लेकिन अगर ये गेंदबाज़ आईपीएल तक पूरी तरह से फिट नहीं हो पाता, तो ऐसे में चेन्नई को उनका रिप्लेसमेंट ढूंढना होगा। यहीं वज़ह है कि इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे उन तीन खिलाड़ियों के नाम जो दीपक चाहर के आईपीएल से बाहर होने पर उनकी जगह चेन्नई की टीम में शामिल हो सकते हैं।
इशांत शर्मा (Ishant Sharma)
महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टीम अनुभवी खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरना पसंद करती है। ऐसे में येलो आर्मी के लिए भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज़ इशांत शर्मा एक अच्छे विकल्प हो सकते हैं। इशांत शर्मा इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, इसी के साथ उन्होंने धोनी की कप्तानी में कई साल क्रिकेट भी खेला है।